काबुल 20 जून।अफगानिस्तान के बदग़ीस प्रांत में आज तड़के सेना की एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान हमले में 30 सैनिक मारे गये हैं।
प्रांत के गवर्नर अब्दुल कफ़ूर मलिकज़ई ने कहा कि आतंकवादियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला किया। ईद-उल-फित्र के लिए घोषित किये गये संघर्ष विराम के बाद यह पहला बड़ा हमला है।
प्रांतीय परिषद के प्रमुख अब्दुल अज़ीज ने कहा कि बालमेर घाब जिले में सेना के एक अड्डे को निशाना बनाया गया था।कई घंटे चली लड़ाई में 30 सुरक्षाकर्मी मारे गये और तालिबान के आतंकवादियों ने सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया।