रायपुर 06 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2400 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कल की तुलना में पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ गुना से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले है।राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 752 नए मरीज मिले हैं,जबकि बिलासपुर में 326,दुर्ग में 314,रायगढ़ में 247,जशपुर में 144,जांजगीर में 126,कोरबा में 122,सरगुजा में 55,कोरिया में 54 एवं राजनांदगांव में 46 नए मरीज मिले हैं।इस दौरान बिलासपुर में एक मरीज की मौत हो गई।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6905 हो गई है।इस दौरान 56 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 48 हजार 832 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर 4.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India