Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 6015 संक्रमित मरीज,सात की मौत

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 6015 संक्रमित मरीज,सात की मौत

रायपुर 13 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 6015 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही रिकार्ड सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2020 नए मरीज मिले हैं,जबकि दुर्ग में 673,रायगढ़ में 454,कोरबा में 520,बिलासपुर में 459,जांजगीर में 281,राजनांदगांव में 246,सरगुजा में 194,जशपुर में 226,बलौदा बाजार में 50,सूरजपुर में 55,कोरिया में 137,गौरेला में 62,धमतरी में 76,दंतेवाड़ा में 78 मरीज मिले हैं।इस दौरान दुर्ग में दो,राजनांदगांव.रायपुर.बलौदा बाजार.कोरबा एवं जांजगीर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28797 हो गई है।इस दौरान 4636 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 63 हजार 221 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर 9.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है।