Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पद यात्राओं तथा वाहन रैलियों पर प्रतिबंध बढाया

निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पद यात्राओं तथा वाहन रैलियों पर प्रतिबंध बढाया

नई दिल्ली 06 फरवरी।निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पद यात्राओं और साइकिल तथा वाहन रैलियों पर प्रतिबंध बढा दिया है, लेकिन चुनाव के लिए परिसरों के अंदर और खुले में राजनीतिक सभाओं के  नियमों में ढील दी गई है।

आयोग के अनुसार परिसरों के अंदर और खुले में बैठकों और रैलियों के लिए प्रतिबंधों में कुछ शर्तों पर ढील दी गई है। इनके तहत हॉल के अंदर होने वाले आयोजनों में भाग लेने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या हॉल की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत और खुले मैदान के 30 प्रतिशत तक सीमित होगी।

आयोग के अनुसार घर-घर जा कर प्रचार के लिए व्‍यक्तियों की सीमा पहले की तरह 20 ही रहेगी। चुनाव प्रचार का समय भी सवेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा।