रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और आयकर(आईटी) छत्तीसगढ़ की ओर रूख कर सकते हैं।
श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होने कहा कि मोदी सरकार की नजर में असहमति को कोई स्थान नही हैं।विरोधी दलों को लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा मानने की बजाय उन्हे दुश्मन मानते हुए केन्द्रीय एजेन्सियों के जरिए उनसे निपटा जा रहा हैं।
उन्होने कहा कि जैसे ही उत्तरप्रदेश का चुनाव खत्म होगा संभव हैं कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और आयकर(आईटी)छत्तीसगढ़ की ओर फिर रूख करें।