Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / तीन वर्षों में वित्त विभाग ने 40035 पदों पर भर्ती की दी स्वीकृति

तीन वर्षों में वित्त विभाग ने 40035 पदों पर भर्ती की दी स्वीकृति

रायपुर 08 मार्च।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के गठन के बाद वित्त विभाग ने 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रश्नोत्तरकाल में भाजपा के शिवरतन शर्मा को बताया कि 18 दिसम्बर 18 से 08 फरवरी 22 तक वित्त विभाग ने प्रथम श्रेणी के 1725,द्वतीय श्रेणी के 4176,तृतीय श्रेणी के 28088 एवं चतुर्थ श्रेणी के 6046 कुल 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की हैं।

उन्होने पूरक प्रश्नो के उत्तर में बताया कि इनमें 11494 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं।शेष लगभघ 28 हजार की भर्ती प्रक्रियाधीन हैं।उन्होने भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जायेंगी इस बारे में कोई समय सीमा बताने से इंकार किया।