चंडीगढ़ 10 नवम्बर।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब में पराली को जलाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर उन्हे आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि.. केजरीवाल ‘अजीब व्यक्ति’ बिना सोचे कुछ भी बोलते हैं..।
दिल्ली में हवा की बेहद खराब गुणवत्ता और धुंध के गंभीर स्तर के मद्देनजर श्री केजरीवाल के पराली को पंजाब एवं हरियाणा में जलाने से रोक लगाने सम्बन्धी बयान पर कैप्टन सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब में दो करोड़ धान टन धान की पराली है, तो क्या मैं किसानों को इसे जमा करने के लिए कह दूं..।
केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के समले को हल करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर मिलने का समय मांगा था, लेकिन दोनों ने केजरीवाल से मिलने के लिए मना कर दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India