देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 19% बढ़कर 9,196 करोड़ पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,729.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक का शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) जून तिमाही में 14.5% बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17,009.0 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध राजस्व (व्यापार और बाजार से बाजार के नुकसान को छोड़कर) जून तिमाही के लिए 19.8% बढ़कर 27,181.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के लिए 22,696.5 करोड़ था।
आपको बता दें कि शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर एनएसई पर 0.96% बढ़कर 1,364 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आपको बता दें कि 17 जून के दिन बैंक के शेयर ने 52 वीक के लो लेवल को छु लिया था। इस दिन शेयर का भाव 1,271.75 रुपये था।
इस लिहाज से देखें तो बैंक का शेयर एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर है। बैंक का 52 वीक का हाई लेवल 1,724.30 रुपये है, जो पिछले साल अक्टूबर माह में था।