अगर आप भी अपने पति के बर्थडे को लेकर उत्साहित है और इस बार उन्हें एक ऐसा गिफ्ट देना चाहती है जो उन्हें खुश कर दे तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत मददगार साबित होगा। आमतौर पर महिलाएं अपने पार्टनर को गिफ्ट देने को लेकर कंफ्यूज होती है कि ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए जो उनके पार्टनर को पहली बार में ही पसंद आ जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज बता रहे है जिनकी मदद से आप अपने पति को ख़ास महसूस करवा सकती है।
डिजिटल वाच करे गिफ्ट
वैसे तो हर आदमी को वाच पहनना पसंद है। इसलिए आप भी नए ज़माने के साथ नै टेक्नोलॉजी की मदद से अपने पार्टनर के लिए डिजिटल वाच को एक अच्छे विकल्प के रूप में चुन सकती है। डिजिटल वाच आजकल काफी ट्रेंड में है, तो सोचना किस बारे में है आप अपने पार्टनर को डिजिटल वाच एक तोहफे के रूप में दे सकती है।
हेडफोन या इयरफोन भी दे सकती है तोहफे में
अगर आपके पति लैपटॉप पर या फोन पर अपना काम करते है, या आपके पति को म्यूजिक सुनने का शौक है तो ऐसे में आप उन्हें हेडफोन या इयरफोन गिफ्ट में दे सकती है। यह तोहफा उन्हें काफी पसंद भी आएगा और उनके काम भी आएगा। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर मिल जाएगा।
वॉलेट करे गिफ्ट
आजकल मार्केट में कई फैशनेबल और नई वैरायटी के वॉलेट उपलब्ध है जो आदमियों को काफी पसंद आ रहे है। ऐसे में ये यूनिक वॉलेट आपके पति को पसंद तो आएंगे ही साथ में ये कम बजट में होने के कारण आपको भी किफायती रहेगा। पुराने दोस्तों के
साथ करे गेट-टुगेदर का प्लान
ऑफिस का काम, घर की जिम्मेदारियां इन सब के कारण आपके पति को हो सकता है अपने पुराने दोस्तों से मिलने का समय ना मिल पाता हो। इसके लिए आप अपने पति के लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकती है। इस पार्टी में आप अपने पति के पुराने दोस्तों को बुला सकती है जो उनके अजीज हो और बहुत लम्बे समय से उनसे नहीं मिले हो। यकीन मानिये आपका ये गिफ्ट उन्हें बहुत ख़ुशी और सुकून देगा।
सनग्लासेज करे अपनी गिफ्ट लिस्ट में शामिल
महिलाओं के मुकाबले पुरूष अपनी आंखों का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पति को कुछ गिफ्ट करना चाहती है तो आप उन्हें गिफ्ट में सनग्लासेस या फैशनेबल आई ग्लास होल्डर गिफ्ट कर सकती हैं। गिफ्ट में आप दोनों ही तरीकों या किसी एक तरह का ग्लास होल्डर दे सकती हैं। जो उन्हें काफी पसंद आएगा।
फेवरेट जगह का बनाए घूमने का प्लान
अगर आपके पति घूमने के शौक़ीन है तो आप उनकी पसंदीदा जगह पर घूमने का प्लान कर सकती है। आप अपने पति के लिए उस जगह एक मिनी पिकनिक भी सकती है जहां आप उनके लिए घर से बने उनके पसंदीदा स्नेक्स को साथ में लेकर जा सकती है और एक दूसरे के साथ समय बिता कर एन्जॉय कर सकती है। ये प्लान आपके पति को भी काफी पसंद आएगा।