सूरजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस होने पर कलेक्टर ईफ्फत आरा के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की छुट्टियां कर दी है.
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने बताया कि जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इसलिए कलेक्टर मेडम के निर्देश पर एहतियातन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. वहीं मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.0 थी. भूकंप का सेंटर सूरजपुर था. सेंटर से 50 से 60 किलोमीटर की परिधि में भूकंप का प्रभाव था.
गौरतलब है कि हाल ही में कोरिया जिले में दो बार भूकंप के झटके लग चुके है. सबसे पहले जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पास 11 जुलाई की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया.
इसके बाद 28 जुलाई की दरम्यानी रात उसी क्षेत्र में रात 12 बजकर 38 मिनट पर 11 जुलाई की तुलना में अधिक तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता मौसम विभाग के भूकंप अनुभाग की ओर से 4.6 रिक्टर मापी गई. भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर भूसतह से लगभग 16 किलोमीटर जमीन के भीतर था. साथ मॉडरेट श्रेणी का भूकंप था, जिसमे कच्चे मकान या भूसतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम था
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India