देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली में अब मंकीपॉक्स के 5 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है. मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को आई थी, उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मरीज मिल चुके हैं.
बता दें कि देश में मंकीपॉक्स का पहला मरीज 14 जुलाई को केरल में सामने आया था. वह संयुक्त अरब अमीरात से लौटकर आया था. उसके बाद दूसरा मरीज 18 जुलाई को केरल में ही दूसरा मामला सामने आया. तीसरा मरीज भी केरल में ही मिला था, यह भी संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था.
दिल्ली में 24 जुलाई को मिला पहला केस
उसके बाद देश का चौथा और दिल्ली का पहला मरीज 24 जुलाई को मिला था, जिसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दिल्ली में दूसरा मरीज 1 अगस्त को मिला था, नाइजीरियाई व्यक्ति की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दिल्ली में तीसरा मरीज 2 अगस्त को मिला, यह भी नाइजीरिया का ही रहने वाला था. इसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दिल्ली में चौथा मरीज भी नाइजीरियाई महिला थी, जिसकी रिपोर्ट 3 अगस्त को आई थी. अब दिल्ली में 13 अगस्त को पांचवां केस सामने आया है. दिल्ली में मंकीपॉक्स के सभी मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.
22 साल के युवक की मौत भी हो गई
देश में मंकीपॉक्स से एक मौत भी हो चुकी है. 30 जुलाई को केरल के थ्रिसूर में रहने वाले 22 साल के युवक की मौत हो चुकी थी. उसकी मौत के बाद रिपोर्ट में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. भारत में मंकीपॉक्स से होने वाली ये पहली मौत है. जिस युवक की मौत हुई है, वो संयुक्त अरब अमीरात से लौटर आया था.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India