Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हाफिज सईद को नजरबंदी हटाए जाने पर अमरीका नाराज

हाफिज सईद को नजरबंदी हटाए जाने पर अमरीका नाराज

वाशिंगटन 23 नवम्बर।अमरीका ने मुम्बई हमलों के षड्यंत्रकारी हाफिज सईद को नजरबंदी हटाए जाने के पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश पर नाराजगी जताई है।

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधित जमात-उद्-दावा के सरगना हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमरीका दोनों ने ही आतंकवादी घोषित किया हुआ है। सईद इस साल जनवरी से ही नजरबंद था।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद की नजरबंदी और बढ़ाने से कल इनकार कर दिया था।