नई दिल्ली 06 अप्रैल। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की बैठक आज सुबह जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बजट सत्र के दूसरे चरण में सदन के कामकाज और कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सदस्यों को याद दिलाया कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों को उठाने के लिए सदन सबसे उत्कृष्ट मंच है।इस सत्र के दौरान कुल 28 बैठकें हुई जो 33 घंटे और 50 मिनट चली।
इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरन्त बाद ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये और कावेरी नदी जल प्रबंधन बोर्ड गठित करने के समर्थन में नारे लगाने लगे। अध्यक्ष के अपील करने पर बाद में वे अपनी सीटों पर चले गये।
उधर, राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडु ने भी सदन के कामकाज के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी करने के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। सदन का समय नष्ट होने पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए श्री नायडु ने सदस्यों से इस बारे में आत्ममंथन करने का आग्रह किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India