Monday , November 3 2025

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित कल भारत के प्रधान न्यायाधीश का कार्यभार करेंगे ग्रहण

नई दिल्ली 26 अगस्त।प्रधान न्‍यायाधीश एन. वी. रमणा आज सेवानिवृत्‍त हो गए। न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित कल भारत के प्रधान न्‍यायाधीश का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

न्‍यायमूर्ति ललित आठ नवम्‍बर को सेवानिवृत्‍त होंगे। प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल तीन महीने से भी कम समय का होगा।

इस बीच उच्चतम न्यायलय ने आज से मुकदमों की सुनवाई की कार्यवाही सीधा प्रसारण शुरू किया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। न्‍याय‍मूर्ति धनंजय वाई चन्‍द्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली ई-समिति मुकदमों की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के लिए विशेष मंच की शुरूआत करने के प्रस्‍ताव पर काम कर रही थी। न्‍यायपालिका में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग करने में ई-कोर्ट एक महत्‍वाकांक्षी योजना है।