नई दिल्ली 29 नवम्बर।सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बद्ध संसदीय समिति ने फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को उपस्थित होने को कहा है।
संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक समाचार एजेंसी को यह जानकारी देते हुए बताया कि इनसे कहा गया है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के बारे में कुछ समुदायों के आरोपों से उपजे विवाद पर अपना पक्ष रखें।समिति की कल बैठक होनी है।
सेंसर बोर्ड ने फिलहाल अभी तक इस फिल्म के प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पद्मावती फिल्म के किसी विवादित हिस्से को लेकर यदि लोगों की भावनाएं आहत हो रही है तो निर्देशक संजय लीला भंसाली को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि विवाद का निपटारा हो जाने के बाद ही बिहार में पद्मावती फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस बात को दोहराया कि फिल्म बनाने वालों को लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।