Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / देश के सभी जिलों में ट्रॉमा सेन्टर स्थापित करने के सुको ने दिए निर्देश

देश के सभी जिलों में ट्रॉमा सेन्टर स्थापित करने के सुको ने दिए निर्देश

नई दिल्ली 01 दिसम्बर।उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सड़क सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए हैं और देश के सभी जिलों में ट्रॉमा सेन्टर स्थापित करने को कहा है।

न्यायमूर्ति एम बी लोकूर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जिन राज्यों ने अब तक सड़क सुरक्षा नीति तैयार नहीं की है, वे जनवरी के आखिर तक इसे तैयार करें।पीठ ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 23 जून को लागू किए गए मोटर वाहन चालक विनियम 2017 का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

कोयम्बटूर के सर्जन एस0 राजशेखरन की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने ये निर्देश जारी किए।न्यायालय ने सुरक्षा नियमों को स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने को भी कहा है।