गुजरात के मोरबी में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। केबल से बना ब्रिज टूटने से 141 लोगों की मौत हो गई। करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है। विश्वभर के कई देश इस घटना पर दुख जता रहे हैं।एनडीआरएफ समेत थलसेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें कई अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं, जो अभी भी लापता हैं।

इस बीच, भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग (Simon Wong) ने कहा कि गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से कई लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। मृतकों, घायलों के परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हमारा दिल गुजरात के लोगों के साथ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India