Friday , November 15 2024
Home / Uncategorized / अगर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ान चाहते तों अपनाए ये खास उपाय

अगर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ान चाहते तों अपनाए ये खास उपाय

Apple अपने iPhone में अच्छी बैटरी लाइफ देता है। लेकिन आज के जमाने में स्मार्टफोन पर काम इतना ज्यादा होता है कि हर किसी को बैटरी बचाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर यूजर्स ये नहीं जानते कि वह अपने iPhone की बैटरी कैसे बचा सकते हैं। ऐपल ने खुद अपनी वेबसाइट पर बैटरी बचाने के कुछ सुझाव दिए हैं जिसका इस्तेमाल कर के यूजर्स अपने iPhone में बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

कैसे बढ़ाये अपने iPhone की बैटरी लाइफ

iPhone का सॉफ्टवेयर iOS अपडेट करें
  • सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
  • फिर जनरल पर टैप करें।
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।
  • अब अगर आपके iPhone में कोई नया अपडेट उपलब्ध होगा तो यहां दिखेगा। और अगर नहीं होगा तो यहां लिखा आयगा कि आपके पास लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है। लेकिन अगर नया अपडेट आया होगा तो उसपर टैप करें जिसके बाद फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट होना शुरू हो जाएगा।
  • यहां ये भी ध्यान दें कि यदि आपका आईफोन चार्ज नहीं है तो पहले इसे पूरा चार्ज कर लें। इसके बाद अच्छे नेटवर्क एरिया में ही अपडेट करना शुरू करें।
  • इसके अलावा आप iPhone को अपने कंप्यूटर में प्लग इन कर सकते हैं जिसके बाद iTunes के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं।
आप अपने iPhone की स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट करके और वाई-फाई कनेक्शन की उपलब्धता में इस्तेमाल करके आईफोन की बैटरी लाइफ बचा सकते हैं। इसके साथ ही अपने iPhone की स्क्रीन ब्राइटनेस को कम भी कर सकते हैं या ऑटो मोड पर भी रख सकते हैं।
jagran
कैसे ब्राइटनेस कम करें और ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें
  • अपने आईफोन में कंट्रोल सेंटर खोलें ।
  • यहां स्लाइडर से ब्राइटनेस सेट करें।
  • ऑटो ब्राइटनेस ऑन करने के लिए, आईफोन की सेटिंग्स पर जाएं।
  • फिर जनरल पर टैप करें।
  • इसके बाद एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें।
  • अब Display Accommodations पर टैप करें।
  • अंत में ऑटो-ब्राइटनेस को ऑन पर सेट कर दें।
लो पावर मोड ऑन करें iPhone में एक लो पावर मोड भी उपलब्ध होता है। यदि आईफोन की बैटरी 20 प्रतिशत तक रह जाती है, तो आपको लो पावर मोड की एक सूचना मिलती है जिसे टैप कर के आप मोड को ऑन कर सकते हैं। इस मोड को मैन्युअल तरीकें से भी ऑन किया जा सकता है।
  • इसके लिए आईफोन की सेटिंग्स में जाएँ।
  • फिर नीचे स्क्रॉल करें और बैटरी पर टैप करें।
  • इसके बाद लो पावर मोड को इनेबल करने के लिए टॉगल को ऑन करें।
यूजर्स आईफोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर, अपने iPhone की बैटरी यूसेज को देख सकते हैं। बैटरी की खपत कम करने के लिए यूजर्स बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश और लोकेशन सर्विसेज को भी ऑफ कर सकते हैं।
jagran
Apps के लिए Location Services को बंद करें
  • सबसे पहले आईफोन की सेटिंग्स में जाएँ।
  • इसके बाद प्राइवेसी पर टैप करें।
  • अब Location Services पर टैप करें।
  • अंत में यहां आपको Location Services का उपयोग करने वाली ऐप्स की एक लिस्ट सामने आएगी जिसके सामने टॉगल बना होगा आप अपने अनुसार इसे ऑफ कर सकते हैं।
ऐप्स को बैकग्राउंड में रीफ्रेश होने से ऐसे रोकें
  • इसके लिए आईफोन की सेटिंग्स में जाएँ।
  • फिर जनरल पर टैप करें।
  • इसके बाद Background apps refersh पर टैप करें।
  • अब बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करने के लिए ऑफ का विकल्प चुनें।