न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच का रोल निभा रहे पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच का रोल निभा रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस एक बयान में संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में कौन सा खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह भारत का नया टी20 कप्तान बन सकता है. वीवीएस लक्ष्मण हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद बन चुके हैं. लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पांड्या एक शानदार लीडर हैं और उनका काम करने का तरीका बेहतरीन है.
टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान बनेगा ये स्टार खिलाड़ी!
हार्दिक पांड्या के साथ वीवीएस लक्ष्मण इसी साल में आयरलैंड के दौरे पर काम कर चुके हैं और उन्होंने उनकी कप्तानी की तारीफ की है. इस साल हार्दिक पांड्या ने नई टीम गुजरात टाइटंस को IPL 2022 का खिताब दिलवाया और अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला जाएगा और ऐसे में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दिलाने पर काफी लोगों में चर्चा छिड़ उठी है.
कोच लक्ष्मण ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच का रोल निभा रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहले टी20 मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, ‘हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त कप्तान हैं. हमने देखा हार्दिक पांड्या ने गुजरात के साथ क्या किया. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार कप्तानी करते हुए एक टीम को खिताबी जीत दिलवाना कोई छोटी बात नहीं है.’
स्वभाव से शांत और स्थिर कप्तान
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘मैंने हार्दिक पांड्या के साथ आयरलैंड सीरीज में समय बिताया है. हार्दिक पांड्या रणनीतिक तौर पर मजबूत तो हैं ही, साथ में स्वभाव से शांत और स्थिर हैं जो कप्तानी के लिए अनिवार्य है. ऊंचे स्तर के क्रिकेट में कई बार आप पर जबरदस्त दबाव बनेगा और ऐसे में नेतृत्वकर्ता का स्थिर रहना सबसे जरूरी है.’
टीम को बेहतर तरीके से लीड करते हैं
वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा, ‘इसके अलावा हार्दिक पांड्या की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और उनकी कार्य प्रणाली शानदार हैं. हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ियों के कप्तान हैं. कोई भी खिलाड़ी उनके पास आकर खुलकर बात कर सकता है. वह फील्ड पर और उसके बाहर टीम को बेहतर तरीके से लीड करते हैं और मुझे यह बात मुझे बहुत पसंद है.’