रायपुर 19 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास मंहत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
डा.महंत ने विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाल में श्रीमती इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर आज श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा एवं विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
डा.महंत ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि श्रीमती गांधी ने देश ही नहीं वरन् पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।उनके द्वारा लिए गए निर्भीक फैसलों और राजनीतिक दृढ़ता के लिए ’’लौह महिला’’ भी कहा जाता है।बैंको का राष्ट्रीयकरण, देश की एकता एवं अखण्डता तथा ’’गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों’’ से उन्होने हमेशा गरीबों, मजदूरों और समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित किया। उन्होने कहा कि-श्रीमती गांधी की जयंती के अवसर पर आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि हम सब उनके बताये मार्ग एवं सिद्धांतों का अनुसरण करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India