Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोयला घोटाला मामले में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा दोषी करार

कोयला घोटाला मामले में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा दोषी करार

नई दिल्ली 13 दिसम्बर।दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आज झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और केन्द्र सरकार के पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता को कोयला घोटाला मामले में दोषी करार दिया है।

सीबीआई के विशेष जज भरत पराशर ने इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ए.के.बसु और एक निजी कंपनी विनी ऑयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (विसूल) को भी दोषी पाया है।

विशेष अदालत ने दोषियों के खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले पाए हैं, जिनमें झारखंड में राजहरा-उत्तर कोयला खण्ड को कोलकाता की एक कंपनी-विसूल को आवंटित करने में अनियमितता बरतने सहित आपराधिक षडयंत्र के मामले शामिल हैं। हालांकि,अदालत ने इस मामले में विसूल के निदेशक सहित चार अन्य व्यक्तियों को सभी दोषों से बरी कर दिया है। इस मामले में अदालत कल सजा सुनाएगी।