आज है विनायक चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व
हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व बहुत अधिक है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन व्रत और गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंचांग के अनुसार, हर माह में दो बार चतुर्थी तिथि आती है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि तो संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जानते हैं। इसी तरह आज यानी 27 नवंबर को एक चतुर्थी पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत करने के साथ व्रत रखने की विधान है। माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से भगवान गणेश हर संकट को हर लेते हैं। जानिए विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व।