Sunday , March 26 2023
Home / MainSlide / सिंधू का खिताबी मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से

सिंधू का खिताबी मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से

दुबई 17 दिसम्बर।बीडब्ल्यूएफ दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज ओलिंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू का खिताबी मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से होगा।

सिंधू यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनने से एक कदम दूर हैं।यामागुची सुपर सीरीज रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं, जबकि सिंधु चैथे नंबर पर मौजूद हैं।

सिंधु इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं।