Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / सरकारी बैंको में जमा लोगों का पैसा सुरक्षित – जेटली

सरकारी बैंको में जमा लोगों का पैसा सुरक्षित – जेटली

नई दिल्ली 22 दिसम्बर।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा को आश्वासन दिया है कि सरकारी बैंको में जमा लोगों का पैसा सुरक्षित है और इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए।

श्री जेटली ने लोकसभा में वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक मांग पर बहस के जवाब में कहा कि प्रस्तावित वित्तीय संकल्प और जमा बीमा विधेयक पारित होने पर लोगों का पैसा पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

वित्तमंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया कि वस्तु और सेवाकर-जीएसटी लागू होने से राज्यों को राजस्व का नुकसान हो रहा है। श्री जेटली ने कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर कर नहीं घटाए जाने की आलोचना की।उन्होने कहा कि आज स्थिति यह है कि पेट्रोलियम वस्तु और सेवाकर का हिस्सा है, लेकिन इसकी दर शून्य है। जीएसटी परिषद के निर्णय के बाद इस पर टैक्स लगेगा। यूपीए ने अपने संशोधन में पेट्रोलियम को भी पूरी तरह जीएटी से बाहर रखा था।

बाद में सदन ने अनुपूरक मांगों और विनियोग विधेयक को पारित कर देश की संचित निधि से सरकार को धन व्यय करने की अनुमति दे दी।