Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / कुलभूषण जाधव के मामले में सुषमा कल देगी संसद में बयान

कुलभूषण जाधव के मामले में सुषमा कल देगी संसद में बयान

नई दिल्ली 27 दिसम्बर।विदेशमंत्री सुषमा स्वराज कुलभूषण जाधव के मामले में कल संसद में बयान देंगी।

भारतीय नागरिक जाधव कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की हिरासत में हैं।जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को पाकिस्तान में उनसे मुलाकात की।भारत ने कल कहा था कि जिस तरह से जाधव के परिवारजनों को उनसे मिलाया गया उससे स्पष्ट पता लगता है कि उनकी कथित गतिविधियों के बारे में झूठे और न साबित होने वाले विवरण तैयार कराए गए थे।भारत ने मुलाकात की व्यवस्था के पाकिस्तान के तरीके पर नाराजगी व्यक्त की है।

संसद के दोनो सदनों में आज इसे लेकर सदस्यों ने काफी हंगामा और विरोध जताया।विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने इस पर सदन में कल बयान देने की घोषणा की।