Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कुल 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कुल 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

अगरतला 02 फरवरी।त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 259 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि आज 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। राज्‍य में 16 फरवरी को मतदान होगा।श्री गीते ने बताया कि कल चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिये। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से डाक मतपत्र की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मतपत्र छपवा कर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपे जायेंगे।

उन्होने कहा कि सभी 23 अनुमंडलों में मतदान की प्रक्रिया इसी महीने की आठ तारीख से शुरू होगी। चुनाव कर्मियों और सेवा मतदाताओं को मताधिकार के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिये डाक मतपत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा चुनाव विभाग ने वृद्धों और विकलांगों के लिये उनके घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था भी की है।