नई दिल्ली 30 दिसम्बर।रेलवे में एक लाख 20 हजार से ज्यादा पद खाली हैं जिनमें से 50 प्रतिशत को अगले छह से नौ महीनों में भर दिया जाएगा।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा है कि आमतौर पर पदों को भरने में एक साल का वक्त लग जाता है, लेकिन मंत्रालय ने इस प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया है।
उन्होने कहा कि रेलवे संचालन को बेहतर बनाने का काम निरन्तर जारी है।श्री गोयल की इस घोषणा से साफ है कि रेलवे अगले नौ महीने में लगभग 60 हजार नौकरियां देगा।