Thursday , November 20 2025

समर्थन मूल्य पर 44 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद

रायपुर 08 जनवरी।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर राज्य शासन द्वारा इस खरीफ वर्ष में अब तक लगभग नौ लाख 87 हजार किसानों से 44 हजार 56 लाख 154 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस वर्ष धान बेचने के लिए 15 लाख 78 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें से सात लाख 43 हजार किसान दो से पांच एकड़ तक के सीमांत कृषक है।ढाई एकड़ से पांच एकड़ तक के पांच लाख सात हजार लघु कृषक है। इस तरह धान बेचने वाले पंजीकृत कुल किसानों में से 12 लाख 50 हजाार किसान लघु एवं सीमांत कृषक है, जबकि शेष तीन लाख 28 हजार किसान पांच एकड़ से अधिक के भूस्वामी है।

अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, धमतरी और रायपुर जिले के लगभग 70 प्रतिशत किसानों द्वारा धान बेचा जा चुका है।वर्तमान में सहकारी समितियों में औषतन एक लाख 50 हजार मीट्रिक टन धान की औसत आवक हो रही है।