Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / आरडीए की आवासीय योजना कमल विहार का नाम कौशिल्या विहार करने की घोषणा

आरडीए की आवासीय योजना कमल विहार का नाम कौशिल्या विहार करने की घोषणा

रायपुर 25 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर विकास प्राधिकरण(आरडीए) की आवासीय योजना कमल विहार का नाम बदल कर उसे कौशल्या विहार करने की घोषणा की हैं।

श्री बघेल ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा में नागरिकों से भेंट मुलाकात के दौरान इसकी गोषणा की। उन्होने इसके साथ ही कबीर नगर एवं सड्डू की हाउसिंग बोर्ड कालोनियों के साथ ही रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली प्रत्येक बीएसयूपी कालोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए 50 लाख रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति की जानकारी ली। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राही पथरी निवासी श्याम बघेल ने बताया कि इस योजना की चारों किश्त उन्हें मिल गई है। मुख्यमंत्री की इस योजना से काफी आर्थिक लाभ हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने मोबाइल मेडिकल वैन के बारे में पूछा। दलदल सिवनी की टिकेश्वरी धीवर ने बताया कि गाड़ी मेरे मोहल्ले में महीने में दो बार आती है।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राही ने श्री बघेल को बताया कि उन्हें पैर में डीवीटी ( डीप वैन थ्राम्बोसिस) की समस्या थी। शासन से सवा चार लाख रुपए मिले, नागपुर में इलाज कराया। अब स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री ने राशन के बारे में भी जानकारी ली। कुंती ने बताया कि राशन दुकान वाला राशन देने से आनाकानी करता है। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन दुकानों के सामने शेड लगाए जाएं ताकि लोगों को कतार में किसी तरह की दिक्कत न हो।