Sunday , October 6 2024
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर

नई दिल्ली 19 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हो गये।

    यात्रा के पहले चरण में श्री मोदी जापान में, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन में अनेक प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श होगा।

   श्री मोदी ने हिरोशिमा रवाना होने से पहले आज जारी वक्तव्य में कहा कि वे विश्व के समक्ष उपस्थित चुनौतियों और सामूहिक प्रयासों से उनके समाधान पर जी-7 के सदस्यों और अन्य आमंत्रित देशों के साथ विचार विमर्श के लिये उत्सुक हैं।उन्होने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है।

   श्री मोदी ने कहा कि वे हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।  जी-7 देशों के नेता हिरोशिमा में आज से 21 मई तक होने वाले शिखर सम्‍मेलन में भाग ले रहे हैं। जापान वर्ष 2023 में जी-7 की अध्‍यक्षता कर रहा है।