Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / आराध्य देवों के अमर्यादित संवादों के मामले में होनी चाहिए कार्रवाई-भूपेश

आराध्य देवों के अमर्यादित संवादों के मामले में होनी चाहिए कार्रवाई-भूपेश

रायपुर 18 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित फिल्म आदिपुरूष पर प्रतिबन्ध नही लगाने का साफ संकेत देते हुए फिल्म में आराध्य देवों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है।    

     श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सभी ने सुन लिया हैं कि इसमें हमारे आराध्य देवों के कैसे संवाद है। उन्होने कहा कि पैसा आपका,समय आपका,जिनकी भावनाएं आहत हुई है उन्हे फिल्म देखने ही नही जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सेंसर बोर्ड को यह सब देखना था लेकिन उसने आंखे मूंदे रखी।   

   फिल्म के लेखक के विवादित कुछ संवादों को हटाए जाने की आज की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर श्री बघेल ने कहा कि इसका कुछ मतलब नही है,इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हिंसा की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकतंत्र में चुनावों में हिंसा होनी अच्छी बात नही है,इसे कोई भी करें उचित नही है और इस पर रोक लगनी चाहिए।