
रायपुर 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जीएसटी को व्यापारियों के लिए सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए उनसे सुझाव मांगे हैं।
श्री सिंहदेव ने आज राजधानी के नवीन विश्राम भवन में चार्टर्ड एकांउटेंट्स, औद्योगिक व व्यापारी संगठनों तथा विभिन्न शहरों के जीएसटी बार एशोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जीएसटी के प्रावधानों एवं इनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्री सिंहदेव ने जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। उन्होंने इन सुझावों को जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में रखने का आश्वासन दिया।
उन्होने बैठक में कहा कि राज्य के हित में हम सभी को काम करना है। राज्य शासन जीएसटी में सुधार के साथ ही ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने और इसके प्रावधानों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India