Thursday , September 18 2025

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ दायर याचिका खारिज

नई दिल्ली/रायपुर 13फरवरी।उच्चतम न्यायालय ने आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर की छत्तीसगढ़ सरकार द्रारा की गई खरीद मामले की एसआईटी गठित करने सम्बन्धी जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया।

वीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद की जांच के लिए दायर जनहित याचिकाओं को दाखिल करने वाले योगेंद्र यादव की गैर सरकारी संस्था स्वराज अभियान ने तथा छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष समेत कई अन्य शामिल थे।

याचिकाकर्ताओ ने दलील दी थी कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद में पारदर्शिता नही बरती और इसे ज्यादा राशि में खरीदा गया।याचिकाकर्ताओ ने सूचना के अधिकार कानून से हासिल कुछ दस्तावेज भी अदालत मे पेश किया था।

न्यायमूर्ति आदर्श गोयल और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने आज यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि इसमें कोई तथ्य नहीं है।इसे रमन सरकार को भारी राहत मिली है वहीं विपक्षियों को करारा झटका लगा है।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने इस फैसले पर ट्वीट के जरिए दी गई प्रतिक्रिया में कहा कि.. सत्यम् किम् प्रमाणम्..।