
रायपुर 28 जुलाई।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने अपराध, अवैध शराब, ड्रग्स, ऑनलाईन गेम्बलिंग पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
श्री जुनेजा ने सभी नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था, नशीले पदार्थों, अवैध शराब, जुआं-सट्टा, ऑनलाईन गेम्बलिंग एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही की रेंजवार समीक्षा की एवं इसके विरूद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस महानिदेशक द्वारा अभ्यस्त अपराधियों को सूचीबद्ध करने, उनके विरूद्ध रासुका तथा जिला बदर के तहत कार्यवाही करने, वारंटियों के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही करने को कहा।
श्री जुनेजा द्वारा चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी एवं पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि जिला कलेक्टरों एवं अभियोजन शाखाओं से समन्वय स्थापित कर निवेशकों की धन वापसी के लिये लगातार प्रभावी कार्यवाही करें। आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व संचार व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी एवं सीमावर्ती जिलों के समकक्ष अधिकारियों से बैठक करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वय हिमांशु गुप्ता एवं प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षकगण अजय यादव,आनंद छाबड़ा, पी.सुंदरराज,सुशील द्विवेदी, बीएन मीणा, अंकित गर्ग, संजीव शुक्ला,राहुल भगत, आरिफ शेख, रामगोपाल गर्ग भी उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India