
सीतापुर(सरगुजा) 09 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज यहां अनुसूचित जनजाति समुदाय के ऐसे विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
सम्मानित होने वालों में विभिन्न कलाओं के ख्याति प्राप्त कलाकारों, स्टेट तथा नेशनल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले, नीट क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।
कार्यक्रम स्थल पर ही राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा शासनीय योजनाओं को दर्शाती हुई के 13 विभागीय स्टॉल भी लगाए गए। इनमें आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मिलेट्स कैफे, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई विभाग, नगर निगम के स्टॉल लगाए गए और इनके माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी । इन योजनाओं से सम्बंधित 27 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक आवश्यक सामग्रियां तथा दस्तावेज वितरित किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India