Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / भिलाई संयंत्र क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

भिलाई संयंत्र क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

रायपुर 11 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।

    ऊर्जा विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया। पहले भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है। लंबे समय से वहां के उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देने की मांग कर रहे थे।

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी,इस परिपेक्ष्य में आज यह आदेश जारी कर दिया गया।ऊर्जा विभाग के आदेश के अऩुसार यह योजना 01 सितम्बर 23 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। उपभोक्ताओं को रियायत के समतुल्य राशि का अग्रिम भुगतान प्रतिपूर्ति के रूप में राज्य शासन द्वारा बी.एस.पी. को बजट के माध्यम से किया जाएगा। रियायत की राशि का प्रावधान बजट में किए जाने हेतु बी.एस.पी. के द्वारा समुचित प्रस्ताव समय-समय पर ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा बजट प्रावधान किया जायेगा।