Thursday , November 14 2024
Home / राजनीति / गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इस साल के अंत में चुनाव होना तय है. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से 2024 लोकसभा के लिए निर्णायक होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को शुरू होना है. और आखरी चरण के चुनाव का वोट 30 नवंबर डाले जायेंगे। और 3 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आ सकता है.

बता दें कि मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही वहां आदार्श आचार सहिंता लागू कर दी गयी है. लेकिन इस बार (Election Commission) चुनाव आयोग के द्वारा इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. क्योंकि नशे के खान पान, नशाखोरी, अवैध हथियार और करेंसी के आवा गमन पर रोक लगाना अनिवार्य कर दी गई है.

मध्यप्रदेश के सटे झाबुआ जनपद है. झाबुआ जिले से गुजरात और राजस्थान की सीमाएं सटी हुई है. इसलिए वहां पर जांच के लिए 16 इंटर स्टेट चेकिंग पॉइंट लगा दी गई है. वहा से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उधर से आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर बारीकी से जांच की जा रही है. और ड्राइवर की गाड़ी नंबर और नाम पता वगैरा सब नोट किया जा रहा है.