रायपुर 21 मार्च।छत्तीसगढ़ की नौ सिविल अस्पतालों का संचालन पीपीपी माडल पर किया जायेगा।
मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में आज नौ सिविल अस्पतालों को पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप प्रकिया के तहत संचालित किए जाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए समिति की बैठक हुई।श्री सिंह ने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने वाले अस्पतालों में मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाएं, शुल्क, चिकित्साकर्मी, चिकित्सक, अस्पताल संचालन के लिए अनुबंधित संस्थाएं अनुबंध की शर्ते एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी एवं कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
राज्य के नौ सिविल अस्पतालों जिला रायपुर के नया रायपुर, गुढ़ियारी, माना और मठपुरैना, जिला धमतरी के कुरूद, जिला कोरिया के मनेन्द्रगढ़, जिला दुर्ग के सुपेला और खुरसीपार, जिला बलौदाबाजार के भाटापारा सिविल अस्पतालों का संचालन पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मोड से किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुब्रत साहू, संचालक स्वास्थ्य श्रीमती रानू साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।