रायपुर, 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से विधानसभावार मतदान की मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया-75.27 प्रतिशत, कवर्धा-81.24, खैरागढ़-82.67, डोंगरगढ़-81.93, राजनांदगांव-79.12, डोगरगांव-84.1, खुज्जी-82.43, मोहला-मानपुर-79.38, अंतागढ़-79.79, भानुप्रतापपुर-81, कांकेर-81.14, केशकाल-81.89, कोण्डगांव-82.37, नारायणपुर-75.06, बस्तर-84.67, जगदलपुर-78.47, चित्रकोट-81.76, दंतेवाड़ा-69.88, बीजापुर-48.37, कोंटा-63.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बार 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1.53 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।