रायपुर, 31 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल हिंसा से निपटने के लिए संबंधित इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
डा.सिंह द्वारा सवेरे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आहूत इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) श्री डी.एम. अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम अरनपुर और नीलवाया के जंगलों में कल हुई नक्सल हिंसा में दो पुलिस कर्मियों – उपनिरीक्षक श्री रूद्रप्रताप सिंह और सहायक आरक्षक श्री मंगलूराम तथा दूरदर्शन के कैमरामेन श्री अच्युतानंद साहू की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और इस नक्सल वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और भी अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India