अमृतसर : जिले में पिछले दिनों से बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को लेकर पुलिस विभिन्न जगहों विशेष अभियान चलाकर नाकाबंदी की हुई है। इस दौराना थाना सी-डिवीजन पुलिस ने लूट का वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सीट विजन के मुखी राकेश कुमार ने बताया कि शहर में लूटपाट व चोरी के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। इनकी पहचान नीरज कुमार उर्फ राजा, चरणजीत उर्फ विक्की, सावन सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की नीरजकुमार, चरणजीत, सावन सिंह, पारस सिंह, करन सिंह व जग्गा सिंह रेलवे लाइन गुज्जरपुरा नजदीक लूट का योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए पर रेड कर के उक्त 3 आरोपियों को काबू कर लिया जबकि 3 मौके से फरार हो गए। इस दौरान इनके पास से 4 बैटरियां, एक ई-रिक्शा का ढांचा, 2 दातर व एक खिलौना पिस्तौल बरामद की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India