Thursday , January 16 2025
Home / राजनीति / हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने मंदिर परिसर में की सफाई

हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने मंदिर परिसर में की सफाई

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए अंबाला के शास्त्री कॉलोनी स्थित मंदिर में साफ सफाई का काम किया।

22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला में अपनी शास्त्री कॉलोनी के शिव मंदिर में सुबह पहुंच कर मंदिर परिसर में साफ सफाई की।

उन्होंने मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया और कहा कि श्री राम यात्रा के दौरान सभी से आह्वान किया था कि वह प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपने क्षेत्र के धर्म स्थलों में जाकर सुबह-शाम साफ सफाई करें। उन्होंने लोगों से धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई करने व 22 जनवरी तक सात्विक भोजन का सेवन करने का आह्वान किया।