Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / पीएम नरेंद्र मोदी की तैयारियों का जायजा लेने आएंगे सीएम योगी

पीएम नरेंद्र मोदी की तैयारियों का जायजा लेने आएंगे सीएम योगी

पीएम नरेंद्र मोदी की 25 जनवरी प्रस्तावित रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया। मगर भाजपा संगठन व प्रशासन ने काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में इस सप्ताह में किसी भी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं। वहीं भाजपा संगठन चुनाव से ऐन पहले पीएम के दौरे में रोड शो शामिल कराने की चर्चा कर रहा है।

पीएम मोदी अलीगढ़ में 25 जनवरी को यूपी के 38 जिलों की रैली को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा के दृष्टिगत इस रैली में ब्रजप्रांत व पश्चिमी प्रांत के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जो जिले इस रैली में शामिल होने हैं, उनमें अलीगढ़, आगरा, बरेली मंडल के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर आदि जनपद शामिल हैं। 25 को पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रभारी आगरा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को बनाया गया है। वह 16 जनवरी को अलीगढ़ आएंगे। पूर्व में भी आगरा उत्तर से विधायक को पीएम, सीएम की रैलियों का प्रभारी बनाया जा चुका है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था बैठक सर्किट हाउस में 11 बजे से होनी है।

बैठक में ब्रजप्रांत अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, रैली प्रभारी आगरा उत्तर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। उनकी बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी तैयारियों को अंतिम रूप देने को आ सकते हैं। इस दौरान रोड शो को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई संभावना दूर9दूर तक नजर नहीं आ रही है।