
रायपुर 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर और अवंती विहार स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाया और पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि लगभग 500 सालों बाद प्रभु श्री रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे देश में एक बार फिर से दीवाली मनाई जाएगी। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
मंत्री श्री अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि आप भी अपने गांव शहर के मंदिर और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता श्रमदान में अपना योगदान दें,और प्रभु श्री राम का हृदय से स्वागत करें।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					