Thursday , March 13 2025
Home / खास ख़बर / प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए प्रदेश में मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग जल्द ही आदेश जारी करेगा।

योगी सरकार ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रदेश में मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग इसका जल्द इसका आदेश जारी करेगा। बता दें कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय कुछ दिन पहले लिया था।

इसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस दिन प्रदेश भर में मीट-मछली की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दे दिए हैं।