Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / चंडीगढ़ : पूर्व विधायक अमरजीत संदोआ को कनाडा में एयरपोर्ट पर रोका गया

चंडीगढ़ : पूर्व विधायक अमरजीत संदोआ को कनाडा में एयरपोर्ट पर रोका गया

पंजाब के रूपनगर से पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर रोककर सात घंटे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि उनसे नाबालिग बच्चे से मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में सात घंटे तक पूछताछ की गई। 

रूपनगर के एसएसपी की ओर से पत्र भेजने के बाद उन्हें कनाडा में प्रवेश की अनुमति दी गई। संदोआ के खिलाफ कनाडाई इमिग्रेशन विभाग को एक शिकायत मिली थी। इसमें लिखा गया था कि उन पर एफआईआर दर्ज है। इसके चलते कनाडा के इमिग्रेशन विभाग ने 17 जनवरी को उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया। इसके बाद कनाडा के अधिकारियों ने रूपनगर के एसएसपी से संपर्क भी साधा।

एसएसपी गुलनीत खुराना ने पूर्व विधायक संदोआ को क्लीन चिट देते हुए एक पत्र कनाडा के अधिकारियों को भेजा। सात घंटे बाद संदोआ को जाने दिया गया। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पूर्व विधायक के बारे में उनसे जानकारी मांगी गई थी। उन्हें भेजे पत्र में स्पष्ट किया गया कि उनके खिलाफ एक मामला था, जिसे हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया था। 

पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ 2018 में भी कनाडा गए थे। तब भी संदोआ को भारत डिपोर्ट कर दिया गया था। यह मामला मामला 2010 का है। पूर्व विधायक संदोआ दिल्ली में टैक्सी चलाते थे। रोपड़ का एक बच्चा था, जो उनके पास टैक्सी चलाना सीख रहा था। वह बच्चा संदोहा के पास ही रहता था। 2010 को बच्चा रोते-रोते रोपड़ पहुंच गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मेडिकल हुआ। मेडिकल में बच्चे से मारपीट सामने आई। बच्चे ने उन पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था। बाद में दोनों पार्टियों में समझौता हो गया था।