Thursday , December 5 2024
Home / खास ख़बर / अयोध्या : लता मंगेशकर चौक पर पीएसी के जवानों ने दी प्रस्तुति

अयोध्या : लता मंगेशकर चौक पर पीएसी के जवानों ने दी प्रस्तुति

पीएसी के जवानों ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर भगवान श्रीराम को बैंड बजाकर प्रस्तुति की और उनकी प्रार्थना की।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में जश्न का माहौल है। हर कोई श्रीराम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले यूपी पुलिस के जवानों ने लता मंगेशकर चौक के सामने प्रस्तुति दी और प्रभु श्रीराम की प्रार्थना की।

अयोध्या में बाहर के लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से सभी रामभक्त राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे।