Saturday , December 20 2025

एफिल टॉवर में यूपीआई सेवा शुरू होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा शुरू होने पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट किया, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का अद्भुत उदाहरण है।

एफिल टॉवर में यूपीआई सेवा शुरू
बता दें कि पर्यटक अब पेरिस के एफिल टॉवर में यूपीआई से सेवा का भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस के एफिल टॉवर देखने आने वाले पर्यटक अब भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके प्रतिष्ठित स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे।