Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / बिहार: युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर बनाया शारीरिक संबंध

बिहार: युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर बनाया शारीरिक संबंध

जमालपुर थाना में प्रेमी द्वारा प्यार के जाल में प्रेमिका को फंसाकर और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी प्रेमी की पहचान हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत शामपुर ओपी क्षेत्र के बागेश्वरी गांव निवासी संजय कुमार पंडित के पुत्र देवराज के रूप में हुई है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि देवराज के द्वारा उसे जमालपुर के होटल में बुलाया गया था। जहां पहुंचने के बाद देवराज के द्वारा लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया।

पुलिस को सुनाई आपबीती
वहीं, जब लड़की ने इंकार किया तो देवराज ने पहले तो लड़की के साथ मारपीट की। उसके बाद शारीरिक संबंध की वीडियो दिखाते हुए एक लाख रुपए लाने की बात कही। आरोपी द्वारा कहा गया कि अगर पैसे नहीं लाई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। जिसके बाद लड़की दौड़ती भागती जमालपुर थाना पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर जमालपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर कांड संख्या 22/24 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी देवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।