
रायपुर 08 फरवरी।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के आधार पर जिन 47 हजार आवासों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी हो चुकी है,उन्हे आगे की किश्ते जारी होंगी।
श्री शर्मा ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में कांग्रेस के उमेश पटेल के मूल प्रश्न एवं कांग्रेस की ही संगीता सिन्हा के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि 20011 के सर्वे सूची के अलावा आवास प्लस के लिए 2016 में सर्वें हुआ था लेकिन आवास का लक्ष्य पूरा नही होने के कारण छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल में आवास प्लस के लिए केन्द्र से धन आवंटित नही हुआ।उन्होने कहा कि इसके बाद पूर्ववर्ती सरकार ने सर्वे करवाया जिसमें 47 हजार आवास के लिए पहली किश्त जारी की गई।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी 47 हजार आवासों को आगे की किस्त जारी करने पर सहमति दे दी है।उन्होने कहा कि यह लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा करवाए गए सर्वे में मिले है इस कारण केन्द्र से इसमें कोई मदद नही मिलेंगी।श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ और आवासों की मंजूरी दी है कोशिश की जायेंगी उसके तहत इन आवासों के लिए केन्द्रांश मिल जाय।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India